सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक| Top Mileage Bikes in India

दोस्तों बढ़ते पेट्रोल की कीमत के अनुसार आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं Top Mileage Bikes in India 2024,यानी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक जो अभी हम लोग भारत में खरीद सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।

दोस्तों वैसे तो हमारे देश भारत में हर साल कई बाइक लॉन्च होती है लेकिन उनमें से कुछ ही है जो कि हम लोगों को सबसे ज्यादा माइलेज देती है। लगभग 70, 80 का माइलेज देने वाली बाइक चार पांच ही है। तो चलिए आज मैं आप लोगों को बताता हूँ Top mileage Bikes in India .

ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक क्यों महत्वपूर्ण है?

दोस्तों जब बात माइलेज की होती है इसमें बहुत सारे बाइक के नाम आते हैं लेकिन हम लोगों को यह भी जानना जरूरी है कि आखिरकार हम लोगों को ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक क्यों खरीदना चाहिए ।

सबसे पहला कारण यह है कि अगर कोई भी बाइक ज्यादा माइलेज देती है , मतलब वह कम तेल में ज्यादा किलोमीटर तक हम लोगों को यात्रा तय करवाती है। पर्यावरण के लिए भीअच्छा माना जाता है, क्योंकि जितना कम तेल जलेगा उतना कम प्रदूषण होगा।दूसरा कारण यह है कि दोस्तों आप लोग जानते हैं कि पेट्रोल का दाम हर दिन बढ़ रहा है। एक आम इंसान के लिए पेट्रोल भडना कितना मुश्किल हो गया है। अगर हम ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक खरीदने हैं, तो इस से हमारे बजट पर भी प्रभाव पड़ता है|

Top Mileage Bikes in India 2024

अगर आप लोग एक स्टूडेंट है या कहीं पर जॉब करते हैं या कोई व्यापार करते हैं। तो आप लोगों को बाइक से प्रतिदिन आना जाना पड़ता होगा। जिससे हर दिन आप लोगों को ज्यादा पेट्रोल भरना पड़ता होगा। उससे ज्यादा खर्च होता है। तो आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं। सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक जिसको आप लोग खरीद सकते हैं।

Top Mileage Bikes in India के बारे में बात करें तो सबसे पहला नाम आता है स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लैटिना, होंडा सीबी शाइन, टीवीएस स्टार सिटी प्लस और भी बहुत सारे बाइक्स है। तो चलिए दोस्तों हम लोग कुछ बाइक के बारे में डिटेल्स में जानते हैं|

हीरो स्प्लेंडर प्लस | Hero Splendor Plus

दोस्तों अगर बात करते हैं हीरो स्प्लेंडर प्लस की यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक है और इसका लुक और माइलेज लोगों को काफी पसंद आता है| हीरो स्प्लेंडर प्लस लगभग 1 लीटर में 60 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देता है|

Top Mileage Bikes in India
Engine Capacity97.2 cc
Mileage60 लगभग
Fuel Tank Capacity9.8 liters
Price in India73,440 Avg. Ex-Showroom
Hero Spelonder Plus Self Alloy

बजाज प्लैटिना 110 | Bajaj Platina 110

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं बजाज एक भारत का ही कंपनी है यह बहुत सारे Bikes Bajaj भारत में लॉन्च करते रहते हैं ।इनमें से सबसे लोकप्रिय बजाज का बाइक बजाज प्लैटिना 110 है। जो की 1 लीटर में लगभग 70 किलोमीटर का माइलेज देता है।

Engine Capacity115.45 cc
Mileage70 लगभग
Fuel Tank Capacity11 liters
Price in India 68,364 Avg. Ex-Showroom
Bajaj Platina 110 Drum

टीवीएस स्टार सिटी प्लस | TVS Star City Plus

दोस्तों टीवीएस भी एक भारत का ही ब्रांड है और यह भी बहुत सारे बाइक भारत में लॉन्च करते रहते हैं। इनमें से भी बहुत सारे बाइक टीवीएस के बहुत ही की किफायती होते हैं। मेंटेनेंस भी बहुत कम होता है। टीवीएस का ही स्टार सिटी प्लस बाइक जो की देखने में भी काफी अच्छा है और यह लगभग 70 किलोमीटर का माइलेज देता है|

Engine Capacity109.7 cc
Mileage68 kmpl
Fuel Tank Capacity10 liters
Price in India 74,659 Avg. Ex-Showroom
TVS Star City Plus Mono Tone

होंडा शाइन | Honda Shine

दोस्तों जब बात बाइक की होती है तो होंडा का नाम कैसे भूल सकते हैं। होंडा का होंडा शाइन बाइक जो की बहुत सारे टेक्नोलॉजी से कनेक्ट है और यह बाइक लगभग 55 का माइलेज दे देता है|

Engine Capacity123.94 cc
Mileage55 kmpl
Fuel Tank Capacity10.5 liters
Price in India 80,409 Avg. Ex-Showroom
Honda Shine Drum

कंक्लुजन

दोस्तों मैं आप लोगों को चार बाइक के बारे में बताया जो कि भारत में अभी तक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। यह सभी जानकारी इंटरनेट से जुटाया गया है। आप अपने स्तर से भी जांच कर सकते हैं। उसके बाद ही कोई भी निर्णय ले|

धन्यवाद!

Best Budget Gaming Laptop in 2024

TAGGED: , , ,
Share This Article
Leave a comment